गौरीगंज, अगस्त 4 -- अमेठी। मुसाफिरखाना के कादूनाला वन क्षेत्र के पास भैदपुर, बिरईपुर और नेवादा इलाके में शनिवार को ग्रामीणों और पालतू पशुओं पर हमलावर हुआ तेंदुआ सेप्टिसीमिया के संक्रमण से तड़प रहा था। उसके आंख के ऊपर बने पुराने घाव से खून में जहर फैल गया था। वहीं खाली पेट ने उसे हिंसक बना दिया था। बाद में रविवार की भोर भैंसों के तबेले में घुसे तेंदुए की भैंसों के साथ संघर्ष में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए का बिसरा जांच के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) बरेली भेजा गया है। बाईं आंख के ऊपर था पुराना घाव तेंदुए के शव के पोस्टमार्टम के बाद यह बात सामने आई कि तेंदुआ सेप्टिसीमिया नामक बीमारी से ग्रसित हो गया था। उसके बाईं आंख के ऊपर पुराना घाव पाया गया। जिससे उसके खून में संक्रमण फैल गया था। इस संक्रमण से वह अत्य...