गौरीगंज, जुलाई 22 -- गौरीगंज। सेंट्रल बार एसोसिएशन ने मंगलवार को डीएम को ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ताओं की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया। ज्ञापन में 19 जुलाई 2025 को तहसील समाधान दिवस के दौरान अधिवक्ता और लोक निर्माण विभाग के एई के बीच हुई तीखी बहस का उल्लेख करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में कहा कि तहसील परिसर में न तो बार एसोसिएशन का स्थायी भवन है और न ही अधिवक्ताओं और वादकारियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने हाईकोर्ट की तर्ज पर पुस्तकालय, वॉशरूम, पार्किंग, कैंटीन और बैठने की समुचित व्यवस्था की मांग की। इस दौरान अध्यक्ष गिरीश यादव, सूर्या त्रिपाठी समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...