गौरीगंज, अप्रैल 29 -- अमेठी। सीएचसी अमेठी गेट पर आम का एक सूखा पेड़ खड़ा है। उसके गिरने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है। सूखे पेड़ की टहनियां नीचे तक लटक रही हैं। तेज हवा चलने पर वह टूट कर गिरती रहती हैं। इसी गेट से होकर मरीज, उनके तीमारदार तथा स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी आते जाते हैं। कभी भी पेड़ टूटकर लोगों को हताहत कर सकती है। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर आलोक तिवारी ने बताया कि विभाग को मामले से अवगत करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...