गौरीगंज, मार्च 1 -- अमेठी। बीते बुधवार की रात संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज में आपरेशन के दौरान हुई मरीज की मौत के मामले में मरीज के परिजनों पर डाक्टरों व मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट करने व आक्रामक होने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के डाक्टरों व सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने शनिवार को कार्य बहिष्कार कर दिया। अस्पताल परिसर में प्रदर्शन करते हुए डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रशासन से सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग की। वहीं डाक्टरों के कार्य न करने से अस्पताल आए सैकड़ों मरीज बिना इलाज के ही वापस लौटने को मजबूर हुए। गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ निवासी 70 वर्षीय शिवराम मिश्र को बीते बुधवार की शाम सीने में दर्द होने की शिकायत पर परिजनों ने संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज में भर्ती कराया था। जहां डाक्टरों ने आपरेशन की सलाह दी। देर रात आपरेशन के दौरान ...