गौरीगंज, नवम्बर 20 -- संग्रामपुर। बीते मंगलवार की शाम विशेषरगंज से दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे आभूषण विक्रेता से रास्ते में हुई लगभग छह लाख के गहनों की लूट में मामले में रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और ग्रामीणों से हुई पूछताछ में लूट की घटना संदिग्ध नजर आ रही है। वहीं विक्रेता द्वारा भी बयान बदलने से पुलिस की परेशानी बढ़ गई है। पुलिस घटना स्थल से बीटीएस उठाकर जांच कर रही है। बड़गांव निवासी जय प्रकाश सोनी मंगलवार की शाम विशेषरगंज बाजार में स्थित अपनी आभूषण की दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था। दुकानदार के मुताबिक जैसे ही वह किठावर मार्ग पर जिरहा के समीप सीमेंट-मोरंग की दुकान के पास उसके साथ बाइक सवार बदमाशों ने उसके सिर पर तमंचे के बट से वार कर बाइक की डिग्गी में बैग में रखे लगभग छह लाख के गहने लूट लिए थे। घटना के बाद दुकानदा...