गौरीगंज, सितम्बर 11 -- अमेठी। आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर एडीएम अर्पित गुप्ता ने सख्त रुख अपनाया है। शिकायतों की समीक्षा में कमियां पाए जाने पर सीडीपीओ भादर का वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा अधीक्षण अभियंता विद्युत, एडीओ पंचायत भेटुआ, जिला डाक अधीक्षक, एसडीओ विद्युत गौरीगंज, एसडीएम गौरीगंज तथा सीएचसी जगदीशपुर के अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एडीएम ने स्पष्ट किया है कि नोटिस का संतोषजनक जवाब न मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस प्रणाली जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए लागू की गई है। यदि अधिकारी इसमें शिथिलता दिखाते हैं तो इससे आमजन का भरोसा टूटता है। ऐसे में भविष्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनता...