गौरीगंज, मई 4 -- जगदीशपुर। गर्मी शुरू होते ही लोगों को पेयजल की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। सीएचसी परिसर पर लगा हैंडपंप लम्बे समय से खराब पड़ा होने से दवा के लिए आने वाले मरीजों व तीमारदारों को पेयजल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण जय किशोर, हरिनाथ, मो. असलम आदि ने बताया कि हैंडपम्प खराब होने के चलते पीने का पानी लम्बी दूरी से लाना पड़ता है। जिसके बाबत कई बार अधिकरियों को अवगत भी कराया गया। लोगों ने हैंडपंप की मरम्मत कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...