गौरीगंज, नवम्बर 27 -- संग्रामपुर। जिले के पिछड़ी ब्लाकों में शुमार संग्रामपुर के नागरिकों को स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने और निस्वार्थ सेवा भावना के लिए सीएचसी अधीक्षक डा. संतोष सिंह का नागरिक अधिकार मोर्चा संगठन सम्मानित करेगा। नाम के संयोजक शीतला सुजान ने बताया कि हमारा संगठन भारतीय नागरिकों का संगठन है जो श्रेष्ठजनों को प्रोत्साहित करके नागरिक जीवन को सुगम और सुविधाजनक बनाने को कृतसंकल्पित है। इसी क्रम में सीएचसी संग्रामपुर अधीक्षक डा.संतोष सिंह को आगामी पांच दिसंबर को सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...