गौरीगंज, नवम्बर 19 -- शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह अलग-अलग स्थानों पर सियार और आवारा कुत्तों के हमले से चार महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। सभी घायल शुकुल बाजार और आसपास के गांवों के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह दक्खिनगांव क्यार निवासी शिवलली देवी (65) पत्नी सत्यप्रकाश खेत जा रही थी। तभी झाड़ियों से निकले सियार ने अचानक उनके पैर में काट लिया। उनकी चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और सियार को खदेड़ा। कुछ ही देर बाद इसी गांव की राजपति (50) पत्नी सत्यदेव पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गई। वहीं खेत में घास काटने गई पूरे भवनी निवासी शिवप्यारी और कृष्णावती पर सियार ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। इसी प्रकार कुत्तों के हमले से कूटी गांव निवा...