गौरीगंज, नवम्बर 20 -- शुकुल बाजार। बीते बुधवार दोपहर गांव के बाहर जानवरों के लिए चारा लेने गई महिला पर सियार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना के बाद पूरे भवनी गांव में दहशत का माहौल है। बच्चों में इस कदर डर फैला है कि गुरुवार को माध्यमिक विद्यालय मनकापुर में आधे से ज्यादा बच्चे स्कूल ही नहीं पहुंचे। पूरे भवनी गांव निवासी शिव प्यारी (60) पत्नी दान बहादुर यादव पर बुधवार की दोपहर झाड़ियों से निकले सियार ने हमला कर दिया था। हमले में महिला के हाथ, चेहरे और पैर पर गहरे घाव आए हैं। जिसे सीएचसी से जिला अस्पताल, एम्स रायबरेली के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया है। घटना से पूरे गांव में दहशत व्याप्त है। ग्रामीण घरों से बाहर निकलने तक से डर रहे हैं। बच्चों की सुर...