गौरीगंज, अगस्त 4 -- अमेठी, संवाददाता। संग्रामपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत टीकरमाफी चौकी के रानीपुर बाजार में एक सिपाही द्वारा दुकानदार की पिटाई करते वीडियो वायरल हो रहा है। घटना पांच दिन पुरानी बताई जा रही है। घटना के प्रकाश में आने पर एसपी ने सिपाही को लाइनहाजिर करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार पांच दिन पूर्व टीकरमाफी चौकी प्रभारी संजीव कुमार एक मामले की जांच करने रानीपुर बाजार पहुंचे थे। इसी दौरान उनके साथ मौजूद कांस्टेबल संत सिंह की दुकानदार मानसिंह से बहस होने लगी। बाजार वासियों के मुताबिक सिपाही ने दुकानदार पर थप्पड़ और घूंसों की बरसात कर दिया। वहीं चौकी प्रभारी तमाशबीन बने रहे। इसी मारपीट का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया था। जो अब पांच दिन बाद वायरल हु...