गौरीगंज, मई 18 -- मुसाफिरखाना। कस्बे के सिटी पब्लिक स्कूल में शनिवार को फ्रूट डे मनाया गया। इस मौके पर बच्चों को फल खाने के फायदे और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में आम, केला, संतरा, तरबूज, खरबूजा और अनार जैसे ताजे फलों को साफ पानी से धोकर और सुरक्षित ढंग से काटकर बच्चों को परोसा गया। अध्यापिका अंशु तिवारी ने बच्चों को फलों के पोषण संबंधी गुणों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फल न केवल स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि पाचन में सुधार, वजन प्रबंधन और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी सहायक होते हैं। बच्चों को यह भी सिखाया गया कि फल खाने के बाद उनके छिलके या अवशेष इधर-उधर फेंकने के बजाय डस्टबिन में डालें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...