गौरीगंज, मई 20 -- मुसाफिरखाना। स्थानीय गुरुद्वारा साहिब में मंगलवार को सिखों के छठें गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का गुरुगद्दी दिवस श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर संगतों द्वारा "हरि गोबिंद नवां निरोआ" शबद का मधुर गायन किया गया और समस्त श्रद्धालुओं ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष नतमस्तक होकर अरदास की। सुबह से ही गुरुद्वारा साहिब में संगतों की उपस्थिति रही। सभी ने एक-दूसरे को गुरगद्दी दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में सिख मिशनरी सर्किल इंचार्ज व आयोजन समिति के संयोजक सरदार सिमरन जीत सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार सतनाम सिंह, मेजर सिंदर कौर, सतनाम कौर, रंजीत कौर, कंवलजीत कौर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...