गौरीगंज, जुलाई 10 -- अमेठी। भगवान भोलेनाथ के पूजन का पवित्र सावन मास शुक्रवार से शुरू हो रहा है। सावन मास के शुरुआत के साथ ही जिले के शिवालयों व शिवमंदिरों में भक्तिभाव का माहौल परवान चढ़ने लगा है। पूरे महीने शिवालय भगवान शिव की आस्था और भक्ति से गुलजार रहेंगे। जलाभिषेक व रुद्राभिषेक के साथ ही शिव भक्तों द्वारा महामृत्युंजय पाठ के आयोजन किए जाएंगे। जिसे लेकर मन्दिरों पर गुरुवार देर शाम तक तैयारियां चलती रही। मेला समितियों द्वारा मंदिरों व शिवालयों की साफ सफाई के साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सुविधाएं दुरुस्त की गई। वहीं प्रमुख मंदिरों पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के प्रबंध किए जा रहे हैं। भगवान शिव की आराधना के लिए सावन मास का विशेष महत्व माना जाता है। पूरे महीने पर शिवालयों व शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है। शिवलिं...