गौरीगंज, अप्रैल 13 -- शुकुल बाजार। बीते गुरुवार को थाना क्षेत्र के पूरे बाबू हुजब्बर गांव में चाकू मारकर की गई युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे हत्यारोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू झाड़ियों से बरामद कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। गुरुवार की रात पूरे बाबू हुजब्बर गांव स्थित ससुराल में रहने वाले मो. शरीफ उर्फ राजू मूल निवासी महराजगंज शादीपुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर ने किसी बात को लेकर पत्नी जशीमुल निशा की पिटाई शुरू कर दी। बहन को पिटता देख भाई मो.आसिफ उसे बचाने गया, इस दौरान नाराज बहनोई शरीफ ने साले पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद फरार चल रहे आरोपी शरीफ को पुलिस तलाश रही थी। एसओ दयाशंकर मिश्र ने बताया कि रविवार की भ...