गौरीगंज, सितम्बर 2 -- अमेठी। विकास खंड अमेठी के सरायखेमा गांव में बने सार्वजनिक शौचालय में विद्युत कनेक्शन नहीं कराया गया है। जिससे उस पर रखी पानी की टंकी शोपीस बनी हुई है। पानी की व्यवस्था न होने से ग्रामीण इस सार्वजनिक शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि केयरटेकर द्वारा साफ सफाई भी नहीं की जा रही है। जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते ग्रामीण बाहर खुले में शौच को जाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...