गौरीगंज, सितम्बर 13 -- अमेठी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमेठी के परिसर में पानी भरा हुआ है। खड़ंजे पर कीचड़ युक्त पानी होने से जहां लोगों के फिसलकर गिरने का डर है वहीं पर परिसर में उगे झाड़ झंखाड़ में विषैले जंतुओं का भी खतरा बना हुआ है। इमरजेंसी वार्ड से मरीज जांच के लिए इसी खड़ंजे से होकर आते हैं। जो क्षतिग्रस्त हो चुका है और पानी भरा हुआ है। जिससे फिसलन बढ़ गई है। खड़ंजे के दोनों तरफ झाड़ झंखाड़ उगे हुए हैं। यहां साफ सफाई नहीं होती है। लोगों का कहना है कि इस रास्ते से आने जाने में डर लगता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...