गौरीगंज, मई 5 -- मुसाफिरखाना। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक सेमेस्टर परीक्षाओं का शेड्यूल शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए चुनौती से कम नहीं है। सात मई से शुरू हो रही परीक्षाएं इस बार तीन पालियों में आयोजित की जाएंगी। जिससे शिक्षकों को करीब 11 घंटे की लगातार ड्यूटी करनी पड़ेगी। सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलने वाली इन परीक्षाओं में कर्मचारियों को सुबह 6.30 बजे विद्यालय पहुंचना होगा। जबकि शाम को सीलिंग व पैकिंग कार्य के चलते उन्हें 5.30 बजे तक रुकना पड़ेगा। प्रथम दो पालियों के बीच कर्मचारियों को भोजन तक का समय नहीं मिल पायेगा। जिले के करीब 30 हजार छात्र-छात्राएं इन परीक्षाओं में शामिल होंगे। कड़ी गर्मी में छात्रों के साथ ही शिक्षकों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ...