गौरीगंज, मई 4 -- अमेठी। समाजवादी पार्टी के आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव रविवार को अमेठी के भेटुआ क्षेत्र स्थित रामपाटी गांव पहुंचे। यहां सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव के भाई की शादी में शामिल होकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। सपा नेता के आवास पर ही सांसद ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नवदंपति को उपहार भेंट करते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की। धर्मेंद्र यादव ने केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराए जाने के निर्णय को समाजवादियों की बड़ी जीत बताया। उन्होंने कहा कि यह फैसला पीडीए और समाजवादी विचारधारा की ताकत का परिणाम है। समाज के हक और हिस्सेदारी की लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...