गौरीगंज, मई 16 -- गौरीगंज। सांसद अमेठी किशोरीलाल शर्मा ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर लोगों ने बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही नहरों में पानी न आने, खाद, आवास, शौचालय पेंशन जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी शिकायतें की। जिस पर सांसद ने कार्यालय प्रभारी बृजेश तिवारी को अधिकारियों से बात कर समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सांसाद ने क्षेत्र के प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों से उनके क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण उनकी प्राथमिकता है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल व सुल्तानपुर जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राना भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...