गौरीगंज, मई 25 -- अमेठी। लोकसभा क्षेत्र अमेठी के गांवों का अंधियारा जल्द दूर होगा। इसके लिए सांसद किशोरीलाल शर्मा ने अपने निधि से सोलर लाइट लगवाने के लिए विकास महकमें को प्रस्ताव भेजा है। जिसके तहत लोकसभा क्षेत्र के गांवों में 1121 सोलर लाइटें लगवाई जाएंगी। जिससे एक तरफ बिजली की खपत बचेगी वहीं दूसरी तरफ सोलर लाइट से गांव जगमग होंगे। अपनी सांसद निधि से सोलर लाइट लगवाने के लिए सांसद किशोरीलाल शर्मा ने विकास महकमे को प्रस्ताव भेज दिया है। कार्यदाई संस्थान यूपीएसआईसी प्रयागराज द्वारा विकास महकमे को एस्टीमेट देने के बाद सोलर लाइट लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। इस संबंध में परियोजना निदेशक ऐश्वर्य यादव ने बताया कि एस्टीमेट मिलने के बाद कार्यदाई संस्था को धन उपलब्ध कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...