गौरीगंज, नवम्बर 23 -- मुसाफिरखाना। भाले सुल्तान थाना क्षेत्र की शाहीन बानो नामक विवाहिता ने अपने पति और ससुरालीजनों पर मारपीट, प्रताड़ना और घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। शाहीन बानो निवासी ग्राम थौरी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका विवाह 16 अप्रैल 2024 को मो. तौसीर से मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था। पीड़िता का कहना है कि विवाह के बाद से ही पति मो. तौसीर, ससुर मो. सफीक, सास असगरी बानों, जेठ मो. तौसीफ और ननद रेशमा बानों द्वारा उसे कम दहेज का ताना देकर प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि ससुरालीजन एक चार पहिया वाहन और 5 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसे गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और लगातार मारपीट झेलनी पड़ी। पीड़िता ने बताया कि मई 2025 से पहले उसका स्त्री धन छीनकर उसे ससुराल वालों ...