गौरीगंज, सितम्बर 19 -- अमेठी। बीते बुधवार की शाम औद्योगिक क्षेत्र कमरौली के उतेलवा बाईपास कॉलोनी में हुई लूट की घटना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई है। महिला द्वारा बताई गई बातें और परिस्थितिजन्य साक्ष्य मेल नहीं खा रहे हैं। चार बदमाश किस तरह 30 फिट ऊंची दीवार फांदकर घर के अंदर घुस गए और 11 मिनट के अंदर ही लाखों के गहने लूट कर आराम से फरार हो गया इसका जवाब ढूंढना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर बन गया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। थाना क्षेत्र जगदीशपुर के मोहब्बतपुर निवासी सलमान और उसके भाई शमशाद कमरौली के उतेलवा बाईपास के बगल कॉलोनी में अपना मकान बनाकर रहते हैं। शमशाद विदेश में रहते हैं और उनकी पत्नी नादिरा व बेटी हीरा यहां कॉलोनी में रहती है। साथ ही नादिरा के बहन की बेटी भी साथ रहती है। नादिरा के मुताबिक बुधवार की शाम जब उसने अपनी ब...