गौरीगंज, सितम्बर 19 -- अमेठी, संवाददाता। अमेठी कस्बे के अन्तर्गत ककवा रोड पर ओवरब्रिज निर्माण के बाद बनाई जा रही सर्विस लेन के मार्ग में हुए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने गुरुवार को सख्त रुख अपनाया। एसडीएम आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची तो हड़कंप मच गया। प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर सर्विस लेन पर हुए दर्जनों अतिक्रमण को हटवा दिया। कई घरों के सामने हुए निर्माण को आंशिक रूप से ध्वस्त किया गया। यह कार्यवाही दोपहर बाद तक चलती रही। कई मकान मालिकों को अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन का समय दिया गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि पहले ही अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को कई बार नोटिस जारी की जा चुकी है। सर्विस लेन के लिए साढ़े तीन मीटर का मानक तय किया गया है। लेकिन चेतावनी के बावजूद कई मकान मालिकों ने अवैध निर्माण नही...