गौरीगंज, अप्रैल 29 -- अमेठी। स्थानीय कस्बे में ककवा रोड पर बने ओवरब्रिज के नीचे सर्विसलेन पर एक तरफ गिट्टी सड़क पर डालने से आवागमन बाधित हो गया है। लोग परेशान हो रहे हैं। सर्विस लेन का निर्माण न होने से व्यापारी परेशान थे। इसके लिए कई बार धरना प्रदर्शन किया। तब जाकर काम शुरू हुआ। मंगलवार की सुबह सर्विस लेन पर ठेकेदार ने गिट्टी डाल दिया। जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया। लोगों ने रास्ते से गिट्टी जल्द हटवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...