गौरीगंज, दिसम्बर 1 -- अमेठी। तहसील में खतौनी निकलवाने पहुंचे ग्रामीणों को काउंटर पर सर्वर डाउन रहने की सूचना से परेशान होना पड़ा। सोमवार को सर्वर ठप रहने के कारण खतौनी निर्गमन का कार्य दिनभर बाधित रहा। जिससे दूर-दराज के गांवों से आए किसानों और ग्रामीणों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। कई ग्रामीण सुबह से लाइन में लगे थे, लेकिन सर्वर के बार-बार डाउन होने से कोई भी खतौनी जारी नहीं हो सकी। इस कारण ग्रामीणों में नाराजगी रही। एसडीएम आशीष सिंह ने बताया कि सर्वर की तकनीकी समस्या शीघ्र दूर की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...