गौरीगंज, अगस्त 4 -- अमेठी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने बताया कि जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा जनपद में सर्पदंश के कारण होने वाली घटनाओं को कम किए जाने हेतु एडवाइजरी जारी की गई है। उन्होंने बताया है कि भारत में 270 से अधिक सांपों की प्रजातियां पायी जाती हैं। जिनमें से केवल कुछ ही जहरीले होते हैं। जिनमें करैत, कोबरा, रसेल वाइपर व तथा सॉ-स्केल्ड वाइपर शामिल हैं। एडीएम ने कहा कि सर्पदंश की घटना से बचाव के लिए रात में खुले में न सोएं, चारपाई का प्रयोग करें। घर के आस-पास झाड़ियों और घास की सफाई रखें। खेत या जंगल में जूते और फुल पैन्ट पहनें। रात में टॉर्च लेकर ही चलें। बारिश में दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें। चूहों की सफाई करें। सांप काटने पर संबंधित व्यक्ति को शांत रखें ताकि जहर तेजी से न फैले। काटे गए स्थान को साफ पानी ...