गौरीगंज, नवम्बर 18 -- अमेठी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला मुख्यालय गौरीगंज में भव्य एकता यात्रा का आयोजन किया गया। मुसाफिरखाना तिराहे से गाजे-बाजे के साथ शुरू हुई यह यात्रा पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मिश्र मटियारी की अगुवाई में निकाली गई। जिसमें प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र, उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित सहित हजारों लोगों ने कदमताल कर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। विभिन्न विद्यालयों के बच्चे भी पूरे उत्साह के साथ यात्रा में शामिल रहे। जिससे कार्यक्रम में जोश और ऊर्जा का संचार हुआ। मुसाफिरखाना तिराहे पर एकत्रीकरण के बाद यात्रा आगे बढ़ी। रास्ते में जगह-जगह बुलडोजर के माध्यम से स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। ह...