गौरीगंज, अगस्त 18 -- अमेठी। नगर पंचायत की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर निस्तारण की मांग किया है। सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अन्जू कसौधन के नेतृत्व में सभासदों का एक प्रतिनिधिमंडल तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह से मिला। तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि अमेठी में डम्पिंग ग्राउण्ड हेतु जमीन उपलब्ध नहीं है। कूड़ा निस्तारण को लेकर शिकायतें होती रहती हैं। शिव प्रताप इण्टरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य ने भी शिकायती पत्र दिया है। नगर पंचायत में स्थित जलाशय,तालाब पर अतिक्रमण लगातार हो रहा है। जिससे उनका अस्तित्व समाप्त हो जा रहा है। जिससे जलभराव की समस्या हो रही है। नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में निवास करने वाली गरीबों के राशन कार्ड की यूनिट से अनावश्यक रुप से परिवर्तन करते हुए उन्हे पर...