गौरीगंज, नवम्बर 7 -- मुसाफिरखाना। स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुसाफिरखाना में शुक्रवार को विकसित उत्तर प्रदेश-समर्थ उत्तर प्रदेश 2047 विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नोडल संकुल प्रदीप तिवारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा बनाए गए पोर्टल पर युवा अपने सुझाव और विचार साझा कर सकते हैं। जिससे प्रदेश के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित होगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बृजेश सिंह ने विद्यार्थियों से पोर्टल पर सक्रिय रूप से अपने सुझाव दर्ज करने का आग्रह किया। इस अवसर पर डॉ. गौरव त्रिपाठी, डॉ. वर्षा रानी सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...