गौरीगंज, मार्च 12 -- अमेठी। नगर पंचायत के समदिया मोहल्ले में नालियां गन्दगी से बजबजा रहीं हैं। जिससे मच्छर जनित बीमारियां पैदा हो रही हैं। आदर्श नगर पंचायत के समदिया मोहल्ले में गन्दगी का आलम है। जल निकासी नालियों में गन्दा पानी भरा हुआ है। गन्दगी से आने जाने वाले लोग परेशान रहते हैं। दवा का छिड़काव भी नहीं हो रहा है। जिससे लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। लोगों ने नाली की सफाई करवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...