गौरीगंज, नवम्बर 27 -- शुकुल बाजार। खेममऊ गांव स्थित बाके वीर बाबा मंदिर परिसर में सामूहिक सहयोग से चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन मंगलवार को भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कथावाचक शांति भूषण ने कहा कि सत्संग मनुष्य को उसके वास्तविक कर्तव्यों का बोध कराता है और जीवन को सही दिशा देता है। उन्होंने श्रीकृष्ण जन्म और बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए बताया कि प्रेम, करुणा और सेवा ही धर्म का सार हैं। कथा के दौरान जय श्रीकृष्ण के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। संकीर्तन मंडली द्वारा प्रस्तुत भजनों ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया। इस मौके पर पूर्व प्रधान रामसुंदर यादव, बृजेश तिवारी, आकाश पांडे, सरजू पाल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...