गौरीगंज, मई 6 -- अमेठी। क्षेत्र के सरायखेमा गांव से दांदूपुर मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने जलजीवन मिशन द्वारा सड़क पर खोदे गए गड्ढे से लगातार पानी बह रहा है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों के साथ ही स्कूल आने वाले नौनिहालों को परेशानी हो रही है। सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में कई बार गिरकर बच्चे चोटिल हो जाते हैं। लेकिन जलनिगम विभाग इसे सही नहीं करवा रहा। ग्रामीणों ने सड़क का गड्ढा पटवाकर पानी का बहाव बंद करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...