गौरीगंज, जून 21 -- मुसाफिरखाना। मुसाफिरखाना कस्बे के मुंशीगंज मोड़ के पास नाली निर्माण के लिए लाई गई गिट्टियां सड़क पर फैली होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। राहगीर इन गिट्टियों पर फिसलकर घायल हो रहे हैं। अभी शुक्रवार की रात ही एक युवक की बाइक गिट्टियों से फिसल जाने से वह गिरकर घायल हो गया था। स्थानीय लोगों ने निर्माण सामग्री को तत्काल सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखवाने की मांग प्रशासन से की है। जिससे दुर्घटना से बचाव हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...