गौरीगंज, मई 15 -- गौरीगंज। गौरीगंज से माधोपुर वार्ड को जाने वाली सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। जिसमें लोगों के घरों से निकलने वाला पानी भरा रहता है। हजारों की संख्या में इस सड़क से लोगों का आवागमन होता है। लेकिन सालों से टूटी इस सड़क पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। आए दिन राहगीर इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर विभाग तक से शिकायत की गई लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...