गौरीगंज, दिसम्बर 13 -- अमेठी। स्थानीय कस्बे में स्थित दुर्गापुर रोड पर उपनिबंधक कार्यालय स्थित है। कार्यालय के सामने आधी सड़क पर लोग अपनी बाइकें खड़ी करके काम करने चले जाते हैं। जिसके चलते दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। आने जाने वाले राहगीर परेशान होते हैं। सड़क पर बाइकें खड़ी होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने रहते हैं। जाम का असर बस स्टेशन, अंबेडकर चौराहा, पोस्ट ऑफिस तथा गांधी चौक तक बना रहता है। लोगों ने सड़क पर से बाइकें हटवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...