गौरीगंज, अक्टूबर 4 -- अमेठी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पूरे प्रेम गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम अमेठी कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर निवासी 45 वर्षीय पुत्र विमल कुमार पुत्र राधेलाल अमेठी कस्बे से घर बाइक से जा रहा था। जब वह गौरीगंज रोड पर पूरे प्रेम गांव के पास पहुंचा तभी किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने उसके परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह ने बताया मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्जकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...