गौरीगंज, अक्टूबर 12 -- अमेठी। जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कमरौली संवाद के अनुसार रविवार को रात लगभग 12.55 बजे सुलतानपुर की तरफ से लखनऊ की ओर जा रही पिकअप कमरौली थाने के करीब रेलवे क्रासिंग के गेट के पास अनियंत्रित होकर सामने जा रहे एक वाहन में पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में पिकअप चालक प्रदीप कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी घनश्यामपुर जिला जौनपुर की मौत हो गई। जबकि पिकअप पर सवार रियाज़ पुत्र रईस और पवन कुमार पुत्र सर्वजीत निवासीगण सिरबासी जौनपुर गंभीर रूप से...