गौरीगंज, जनवरी 21 -- गौरीगंज। क्षेत्र के मुंशीगंज मार्ग पर सराय भागमानी गांव के पास स्थित 132 केवी पावरहाउस के सामने सड़क के दोनों तरफ भारी मात्रा में विद्युत पोल रखे गए हैं। जो वाहन चालकों के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं। खासकर रात के समय खतरा और बढ़ जाता है। बाइक व साइकिल सवार लोगों के इन पोलों से टकराकर घायल होने की आशंका बनी हुई है। क्षेत्र के लोगों ने सड़क के दोनों तरफ रखे बिजली के खंभों को हटवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...