गौरीगंज, सितम्बर 5 -- भादर। सड़क किनारे झाड़ियों में संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जिले की फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किये। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की है। रामगंज थाना क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग के पास रामगंज-सोनारी सड़क किनारे झाड़ियों में शुक्रवार की सुबह युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव के पास ही युवक की साइकिल भी पड़ी मिली। मृतक की पहचान 45 वर्षीय राम बहाल कोरी पुत्र राम सुख निवासी गांव पनवरिया मजरे अग्रेसर थाना रामगंज के रूप में हुई। मृतक छत डालने वाली मिक्सर मशीन से मकान का छत डालने का काम करता था। परिजनों ने बताया राम बहाल गुरुवार की सुबह घर से मिक्सर म...