गौरीगंज, मई 15 -- जगदीशपुर। बीते मंगलवार की देर शाम कमरौली थाना क्षेत्र के कठौरा के पूरे हैदर अली का पुरवा के पास एक महिला सड़क के किनारे घायल अवस्था में मिली थी। जिसे एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी जगदीशपुर लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। पूरे हैदर अली का पुरवा के पास मंगलवार की शाम ग्रामीणों ने एक महिला को घायल अवस्था में देखा। ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर महिला को सीएचसी जगदीशपुर भेजवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फार्मासिस्ट अशोक कुमार ने बताया कि महिला को गांव के कुछ लोगों के साथ एक एंबुलेंस से लाया गया था। हालांकि महिला को भर्ती कराने के बाद ग्रामीण बिना अपना नाम पता बताए ही चले गए। इस संबंध में एसएचओ जगदीशपुर डीके यादव ने बताया कि मृतका क...