गौरीगंज, सितम्बर 13 -- भेटुआ। विकास खंड भेटुआ में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है। सड़क के दोनों किनारों पर घनी झाड़ियां उग आई हैं। जिससे मार्ग संकरा हो गया है और दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी हुई है। टिकरी रजबहा की पटरी पर स्थिति बेहद गंभीर है। पनियार पावर हाउस से नौगिरवा तक के मार्ग पर झाड़ियों ने सड़क को इस कदर घेर लिया है कि राहगीरों को न तो आगे की सड़क स्पष्ट दिखती है और न ही आसपास का नजारा। इस कारण आवारा पशुओं और जंगली जानवरों से टकराने का खतरा हर समय बना रहता है। अवर अभियंता पीडब्लूडी पतिराम यादव ने बताया कि जल्द ही टिकरी रजबहा की पटरी को साफ कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...