गौरीगंज, जून 21 -- अमेठी। जनपद में ओवरलोड वाहनों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गिट्टी लदे भारी ट्रक प्रतिदिन एआरटीओ कार्यालय और पुलिस बूथ के सामने से बेधड़क गुजरते हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग आंखें मूंदे बैठे हैं। इससे न केवल सड़कें खराब हो रही हैं, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ है। गौरीगंज के सैठा रोड पर हालत सबसे ज्यादा खराब है। जहां ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही से सड़क जगह-जगह टूट चुकी है। वहीं गिट्टी गिरने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सभी वाहन एआरटीओ कार्यालय के सामने से होकर गुजरते हैं। रास्ते में सब्जी मंडी तिराहे पर पुलिस बूथ भी बना हुआ है, लेकिन यहां भी इन्हें कोई नहीं रोकता। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद इन ओवरलोड ट्रकों पर कोई प्रभावी रोक नहीं लगाई गई। सड़कें सिर्फ कुछ महीनों में जर्जर हो रही हैं, जिससे सर...