गौरीगंज, सितम्बर 22 -- अमेठी। शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो रहे हैं। एक दिन पहले सभी प्रमुख देवी मंदिरों पर साज-सज्जा और लाइटिंग कर मां के दरबार को सजाया गया है। सुबह से भक्तों का जमावड़ा पूजन अर्चन के लिए जुटेगा। जिले में कालिकन धाम, दुर्गन धाम, अहोरवा भवानी, हींगलाज धाम, शमसेरियन धाम, कामाख्या धाम जैसे कई प्रमुख देवी मंदिर हैं। जहां नवरात्रि में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए जुटते हैं। इसके साथ ही पूरे जिले में 1450 जगहों पर देवी प्रतिमायें स्थापित की जाती हैं। सैकड़ों स्थलों पर श्री रामलीला का मंचन भी होता है। 31 स्थलों पर शोभायात्राओं का आयोजन भी नवरात्रि से लेकर दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान होता है। इन सभी कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन ने फूलप्रूफ तैयारियां की हैं। पूरे जिले को चार जोन और 17 सेक्टर में बा...