गौरीगंज, जून 1 -- जगदीशपुर। उत्तर प्रदेश शासन की सचिव सान्या छाबड़ा ने शनिवार को कठौरा व उतेलवा ग्राम सभा का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों का जायजा किया। उन्होंने पंचायत भवन में आयोजित बैठक के दौरान ग्रामीणों से संवाद कर सरकारी योजनाओं की जानकारी ली और उनके क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय कठौरा एवं महुआ बोझ का भी निरीक्षण किया। स्कूलों की साफ-सफाई, छात्रों की उपस्थिति और शैक्षणिक गतिविधियों का जायज़ा लेकर जरूरी निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण उप केंद्र कठौरा का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने एक बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया। इस अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक लोकगीतों की प्रस्तुति दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...