गौरीगंज, नवम्बर 7 -- भेटुआ। ब्लॉक स्थित कंपोजिट विद्यालय नौगिरवां में शुक्रवार को गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों में भारतीय संस्कृति, महान संतों, महापुरुषों, राष्ट्रभक्तों तथा देश की समृद्ध विरासत के प्रति जानकारी और समर्पण की भावना विकसित करना था। कार्यक्रम में कक्षा 5 से 8 तक के 252 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजाराम यादव ने बताया कि इस प्रकार की परीक्षाएं बच्चों में राष्ट्रप्रेम, आदर्शों के प्रति निष्ठा और संस्कृति के गौरव को समझने की प्रेरणा देती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...