गौरीगंज, नवम्बर 26 -- अमेठी। गुरुवार को डीएम संजय चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संविधान दिवस मनाया गया। इस मौके पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया और डीएम ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई। संविधान दिवस पर डीएम ने जनपद वासियों को बधाई देते हुए कहा कि संविधान की उद्देशिका में निहित मूल्यों की स्थापना करना सभी अधिकारियों का प्राथमिक उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने सभी को प्रस्तावना में निहित मूल्यों के अनुसार आचरण का अनुपालन करने का सुझाव दिया। डीएम ने कहा कि हम सभी को संविधान में निहित मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों का भी अनुसरण पूरी निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ करना चाहिए। इस मौके पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रामकेवल त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी रामेंद्र कुमार, बीएसए संजय तिवारी, डीआईओएस डा. ...