गौरीगंज, मई 20 -- अमेठी, संवाददाता। संविदा कर्मियों के हड़ताल के चलते जिले के कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। अमेठी, मुंशीगंज, भादर, महोना सहित कई क्षेत्रों में बीते 14 घंटों से बिजली नहीं आई है। जिससे भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं। पेयजल सहित रोजमर्रा की जरूरतें भी बिजली न होने से पूरी नहीं हो पा रही हैं। वहीं बिजली विभाग के अधिकारी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा कर रहे हैं। मंगलवार की सुबह सात बजे से बिजली विभाग के संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दिया। उस समय अमेठी कस्बे में बिजली नहीं थी। ब्लॉक सभागार में समूह सखी की मीटिंग थी। बिजली न होने से गर्मी से परेशान महिलाएं पंखा झलती रही। वहीं सीएचसी में भर्ती मरीज परेशान रहे। दोपहर तक मरीजों की हालत खस्ता हो गई। सम्पन्न लोगों ने इन्वर्...