गौरीगंज, मई 22 -- अमेठी, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चतुर्भुजपुर गांव में गुरुवार की सुबह एक वृद्ध ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए जाने पर हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं वृद्ध के छोटे भाई ने दो सगे भाइयों पर ही भूमि विवाद में जहर खिलाने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ वृद्ध की तरफ से एक कथित सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान वायरल सुसाइट नोट की पुष्टि नहीं करता है। चतुर्भुजपुर निवासी 75 वर्षीय सुरेश नारायण शुक्ल ने गुरुवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत खराब होने पर परिजन इलाज के लिए एम्बुलेंस से सीएचसी अमेठी ले गए। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दि...