गौरीगंज, अक्टूबर 4 -- शुकुल बाजार, संवाददाता। थाना क्षेत्र के पूरे निहाल मजरे सेवरा गांव में शुक्रवार की सुबह 20 वर्षीय देवगन पुत्र कृष्ण गोपाल चौहान का शव घर के अंदर गमछे के फंदे से लटकता पाया गया। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर लगभग नौ घंटे बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार की रात 11 बजे तक देवगन गांव में चल रही दुर्गा पूजा में मौजूद था। उसके बाद वो घर चल गया। शुक्रवार सुबह घर के अंदर छत की अरगनी से गमछे के सहारे उसका शव लटकता मिला। परिजनों की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव का ही रहने वाला एक युवक पिछले तीन दिनों से देवगन को जान स...